You are currently viewing 12 साल से फरार 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

12 साल से फरार 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। करीब 12 सालों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस टीम ने की है। पुलिस टीम ने थानाधिकारी नरेश कुमार निर्वाण के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मुकदमा नम्बर 183/2010 धारा 304ए भादस व 115/194 एमवीएक्ट में वर्ष 2012 से फरार चल रहें स्थाई वारण्टी व 10 हजार रुपयें का ईनामी अमरसिंह उर्फ लाला पुत्र दातारसिंह जिला झुन्झुनू को गिरफतार किया ।