Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो स्कूटी बरामद की है। इस सम्बंध में 27 अगस्त को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 24 अगस्त को उसके पिताजी दुध लेने के लिए स्कूटी से दाऊजी रोड़ पर गए थे। जहां पर अज्ञात व्यक्ति उसकी स्कूटी को चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान आज 25 वर्षीय युवक पवन को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ में दो स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया। जिन्हें बरामद किया है। पुलिस युवक से पुछताछ में जुटी है।