राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मूंगफली छिलकों में दबने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जामसर पुलिस थाना क्षेत्र के धनेश्वरी फैक्ट्री खारा 1 जून की दोपहर की हे। इस सम्बंध में रोहित कुमार ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई लोकेश कुमार खारा फैक्ट्री में ट्रेक्टर ट्रॉली से मूंगफली के छिलके खाली कर रहा था। इसी दौरान ट्रोली के छिलकों के नीचे दबने से उसके भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
