राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सुजानदेसर रामदेव जी जाने का बोलकर निकली दो बालिकाएं और महिला के लापता हो जाने की खबर सामने आयी हे। इसको लेकर एक बालिका के भाई ने गंगाशहर थाने में गुमशुदगी दर्ज करने और तीनों को ढूंढ लाने की गुहार लगायी है।


परिवादी ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बहन,बहन की 15 वर्षीय दोस्त और 25 वर्षीय मामी 25 अगस्त की शाम को 6 बजे के आसपास सुजानदेसर स्थित रामदेवजी जाने का बोलकर निकली थी लेकिर काफी समय तक नहीं लौटी तो आसपास और रिश्तेदारों के यहां पर पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी हे। जिसके परिवादी ने पुलिस से गुहार लगायी है।



