राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एक बार फिर गैंगस्टर के गुर्गे द्वारा बिजनेस मैन को धमकी भरा कॉल करने की खबर सामने आयी है। धमकी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे हरि बॉक्सर के नाम से दी गयी है। जिसमें बिजनेसमैन ेके परिवार को खत्म करने की धमकी दी गयी है। इस सम्बंध में नारायण विहार के रहने वाले बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


वह एक कंपनी के ऑनर है, जिसका सी-स्कीम में ऑफिस है। 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक वह अपने परिवार के साथ कनाड़ा के आधिकारिक दौरे पर गए थे। 9 अक्टूबर (गुरुवार) को कनाड़ा में ठहरे होने के दौरान विदेश के दो मोबाइल नंबरों से उनके पास कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर कॉल करने वाले ने खुद का नाम हरी बॉक्सर बताया। कहा- उसकी जानकारी यू-ट्यूब और गुगल पर मिल जाएगी।
बातचीत के दौरान खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताते हुए गाली-गलौज की। उसे और उसके परिवार को गोलियों से जान से मारने की धमकी दी। गाली-गलौच कर धमकाया- इतनी गोलियां दागूंगा कि सात पीढिय़ां याद रखेगी। पुलिस ने पीडि़त बिजनेसमैन की शिकायत पर गैंगस्टर हरि बॉक्सर के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली है।






