You are currently viewing पानी पीने गए व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत

पानी पीने गए व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत

राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। धनाराम नायक उम्र 40 वर्ष की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई।
नाल थाने से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह धनाराम  खेत में बनी पानी की डिग्गी में पानी पीने गया, पैर फिसलने के कारण वो डिग्गी में गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग और ग्रामीण वहा पहुंचे और नाल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची नाल पुलिस टीम ने ग्रामीणों और समाजसेवी अब्बास खान की सहायता से शव को पानी से बाहर निकाला और पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में देवाराम पुत्र पीथाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है।