Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। इलेक्ट्रिक का काम करने गए मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव कोलासर में 20 अप्रैल की है। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई सुरेन्द्र कुमार ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई श्रीराम जो कि लाइट का काम करता था। जिसके चलते वह कोलासर में एक जानकार के घर पर कूलर,मोटर ठीक करने के लिए गया हुआ था। जहां पर मोटर ठीक करते समय उसे करंट लग गया। जिससे वह अचेत होकर गिर गया और अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
