Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर के बाहर बैठे व्यक्ति के साथ लाठी,सरियों से मारपीट करने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में गीगासर निवासी मेाहनराम मेघवाल ने लिछुराम,चंदूराम,गोरधन, पताराम, भूराराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना गीगासर में 20 अप्रैल की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान हाथों में लाठी,सरिया लेकर आरोपी आए और उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में उसके चोटें लगी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।