You are currently viewing धर्मयात्रा में व्यक्ति हुआ अचेत,कार्यकर्ताओं ने बचाई जान,देखें वीडियो-bikaner news

धर्मयात्रा में व्यक्ति हुआ अचेत,कार्यकर्ताओं ने बचाई जान,देखें वीडियो-bikaner news

 

bikaner news  राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में हुई ऐतिहासिक धर्मयात्रा में एक व्यक्ति अचेत हो गया। जिसे तुरंत कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आ जाने से अनहोनी टल गयी। दरअसल तेलीवाड़े में करणीदान मिष्ठान भंडार के आगे एक व्यक्ति अचेत हो गया। इस सम्बंध में हिंदू जागरण मंच के उमेश भोजक ने बताया कि करणीदान मिष्ठान भंडार के आगे यात्रा में चल रहे व्यक्ति की अचानक सांसे रुक जाने ओर बेहोश हो जाने के कारण एक बार सभी व्यक्ति सकपका गए लेकिन उन्ही के पीछे चल रहे हिन्दू जागरण मंच के महानगर कार्यकर्ता और जोधपुर प्रांत कार्यकारणी सदस्य रूपेश आहूजा की सूजबुझ ओर उनकी तत्परता ने पूरी टीम के साथ धर्मयात्रा को बीच में से उस व्यक्ति को बिना विलंब किए वाहन में डालकर आपातकालीन विभाग पहुंचाया गया एवं उनका इलाज करवाया गया। सही समय पर इलाज मिलने पर उस व्यक्ति की जान बच पाई तथा इलाज के बाद व्यक्ति को सकुशल उसके परिवार से मिलवाया गया। इलाज के दौरान हिन्दू जागरण मंच के रुपेश आहूजा, विकास छंगानी, उमेश भोजक, शिव आचार्य, योगेश वालिया, विजय, अजय सांखला, मूलचंद, इंद्र,सुरेंद्र, शुभम शर्मा,हेमंत शर्मा आदि कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों एवं असहाय सेवा समिति के राजकुमार खडगावत उपस्थित रहे।