राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महाकुंभ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। महाकुंभ के आग में टैंट लग गयी। इससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग लगने से टेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पा लिया गया है। सूचना पर दमकल की कई गाड़यिां मौके पर पहुंच गई हैं। आग से निकलता काला धुआं पूरे मेला क्षेत्र में दिखाई दिया। तुलसी मार्ग सेक्टर 19 की घटना बताई जा रही है। फायर बिग्रेड के कर्मचारी लोगों को दूर कर रहे हैं।
आग फैलने न पाए, इसलिए आसपास के तंंबुओं में रह रहे लोगों को दूर कर दिया गया है। दर्जन भर कुटिया जलने की बात सामने आ रही है। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि खबर लिखे जाने तक नहीं हुई है।
बता दे कि इसी सेक्टर 19 के मुक्ति मार्ग ओल्ड जीटी रोड़ व गंगोली शिवाला के मध्यम में बीकानेर का खालसा भी लगा हुआ है जो कि महामंडलेश्वर सरजुदास जी महाराज की अगुवाईम्और सर्व संत समाज के सानिध्य में जारी है। इस सम्बंध में राजस्थान फस्र्ट से बातचीत करते हुए महामंडलेश्वर सरजुदास जी महाराज ने बताया कि आग लगी है जो कि बीकानेर के खालसा से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर है। किसी भी प्रकार की चिंता की बात नहीं है।
Leave a Comment