राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान पर बैठे व्यक्ति के साथ मारपीट करने और बीच बचाव करने आए व्यक्ति की दुकान के गले से लाखों रूपए निकाल ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोलायत पुलिस थाने में गडिय़ाला निवासी मूलसिंह ने कालूसिंह,शैतान सिंह,महेंन्द्र सिंह,स्वरूप सिंह, भोमसिंह, छेैलुसिंह, सवाई सिंह,मूलसिंह,शैतान सिंह,रूपसिंह,विजय सिंह का बेटा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 17 जनवरी की दोपहर को प्रार्थी की दुकान की हे ।परिवादी ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान आरोपित बाइक,गाडिय़ा लेकर आए। आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके नाक पर चोट आ गयी। प्रार्थी ने बताया कि आरेापितन लाठी,बर्छी,सरियों से मारपीट की। इस दौरान यशवंत व अन्य बीच बचाव के लिए आए तो आरोपित ने यशंवत ङ्क्षसह की दुकान के गले से 4 लाख 22 हजार रूपए निकाल लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment