Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पैसे देने के बाद भी चैक नहीं देने और धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में वल्लभ गार्डन निवासी मनोज सोनी ने बलवीर ङ्क्षसह निवासी इन्द्रा कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना वल्लभ गार्डन में 12 फरवरी 2025 की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसने बलवीर से 10 हजार रूपए उधार लिए थे।
जिसके बदले में चैक दिया था। परिवादी ने बताया कि उसने बलवीर को पैसे वापस दे दिए लेकिन बलवीर ने चैक वापस नहीं दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके चैक को साढ़े चार लाख रूपए भरकर बैक में लगा दिया और उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।