Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अज्ञात वाहन की टक्कर से दस वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। नोखा के पास माडिया गांव के पास दस वर्षीय मासूम बालिका बकरियां चरा रही थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मासूम को टक्कर मार दी। जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर आसपास के लोग और पुलि टीम मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी है।
