Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा उपखंड के रोड़ा गांव स्थित प्रहलादपुरा क्षेत्र की है। जहां पर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने और सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया है।


परिवादी जसरासर निवासी जयनारायण बिश्नोई ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी पुत्री अर्चना की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व रोड़ा गांव निवासी सुभाष से हुई थी। शादी के समय उसने अपनी सामर्थ्य अनुसार सोने-चांदी के जेवरात व घरेलू सामान देकर विदा किया, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर उसकी बेटी को परेशान करने लगा पति द्वारा कम दहेज देने और कार की मांग को लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता था।
पिता ने बताया कि करीब दो माह पहले अर्चना पीहर आई थी, तब उसने ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर प्रताडि़ता करने की बात परिजनों को बताई थी। शुक्रवार दोपहर को पति सुभाष ने ने फोन कर अर्चना अर्चना की मौत की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन नोखा पहुंचे, जहां जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव रखा हुआ मिला। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महिला के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा।


