राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाखों की साइबर ठगी के मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 17 अगस्त को परिवादी राजाराम ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके व्हाट्सअप नम्बर पर अनजान नम्बरों से कॉल आया। जिसके बाद परिवादी की एडिट की हुई फोटो भेजकर पैसों की डिमांड की। परिवादी ने बताया कि फोटो वायरल करने की धमकी उसके पास से करीब 20 लाख 50 हजार रूपए की ठगी की गयी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस कार्रवाई: पुलिस टीम ने साईबर ठगी में प्रयुक्त किए गए मोबाइल के बारे में जानकारी जुटाई और कॉल डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने तिजारा के रहने वाले सहाबू पुत्र बुद्दी खान को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गैंग भोले भाले लोगों को पेंशन का लालच देकर उनके नामों से बैंक खाते खुलवाते है और फिर उन बैंक खातों का प्रयोग कर ठगी की रकम प्राप्त करते हैं। पुलिस के अनुसार ऐसे लोगों को अंगूठे से फर्जी सिम खरीदकर उनके नाम से मोबाइल नम्बर का भी गलत उपयोग करते हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया है।
Leave a Comment