You are currently viewing अपनी ही सरकार पर बरसे भाजपा विधायक, बोले-नहीं लग रहा की सरकार बदली है, पढ़ें खबर
Screenshot

अपनी ही सरकार पर बरसे भाजपा विधायक, बोले-नहीं लग रहा की सरकार बदली है, पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में भाजपा विधायक और मंत्री के बीच तकरार की खबर सामने आयी है। जिसके बाद भाजपा के विधायक ने यहां तक कह दिया की लगता भी नहीं है कि सरकार बदली है। मामला लालसोट से बीजेपी के विधायक रमाबिलास मीणा और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बीच का है।

 

विधायक मीणा ने कहा किवे सीएम से उनकी शिकायत करेंगे। मीणा सोमवार को सचिवालय पहुंचे थे और खर्रा से मुलाकात की थी। बताया जाता है कि विधायक की मंत्री खर्रा के चैंबर में बहस भी हो गई थी। विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मेरे विधानसभा क्षेत्र में जेईएन-एईएन के पद खाली पड़े हैं। आज चौथी बार मंत्री झाबर सिंह खर्य से एक जेईएन लगवाने के लिए मिलने आया हूं, लेकिन इनको कोई मतलब नहीं है। ऐसे तो हमारी सरकार में मंत्री बैठे हैं, जो सो रहे हैं। सब चोर हैं।

विधायक रामबिलास मीणा ने कहा- सरकार में काम नहीं होने की व्यथा हर विधायक की है। मैं सीएम भजनलाल शर्मा से मिलकर इसकी शिकायत करूंगा। उन्होंने कहा कि हमें लग ही नहीं रहा कि प्रदेश में सरकार बदली है। मेरे विधानसभा की नगरपालिका में पर्याप्त स्टाफ नहीं है। मंत्री सुनवाई नहीं कर रहे हैं, उनके चक्कर काटने पड़ रहे हैं।