Accident News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कार और ट्रेलर की भिड़ंत में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के सांडवा क्षेत्र की है। जहां पर शुक्रवार की शाम को करीब साढ़े पांच बजे के आसपास नोखा-सांड़वा रोड़ पर हादसा हुआ है। हादसे में एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 4 गंभीर घायल हो गए। मृतक और घायल एक परिवार के हैं। वे एक पारिवारिक विवाद में समझौता कराने गए थे।


जानकारी के अनुसार बोलेरो सांडवा से लालगढ़ (चूरू) की तरफ जा रही थी। ट्रेलर नोखा बीकानेर से सांडवा की तरफ आ रहा था। कातर और तेहनदेसर के बीच एक कॉलेज के पास बोलेरो ट्रेलर से टकरा गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में शव बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने लोगों की मदद से शव बाहर निकाले। बोलेरो सवार चार गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है।
हादसे में चुरू के लालगढ़ में रहने वाले उम्मेद, प्रहलाद, राजू कंवर और मदन ङ्क्षसह की मौत हो गयी, वहीं, लालगढ़ निवासी मदनसिंह राजपूत, भैरोंसिंह, नारायण और प्रेम सिंह घायल हो गए। चारों घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर किया गया। हादसे के बाद ट्रेलर सड़क से नीचे उतर गया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सड़क के बीच खड़ी क्षतिग्रस्त कार और भीड़ को हटाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया।



