Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अरावली को लेकर अब धीरे-धीरे आक्रोश की आग तेज हो रही है। प्रदेशभर में अरावली बचाओं के नारे के साथ जनसमुदाय एक होता दिख रहा है। लगातार मुहिम जोर पकड़ रही है। इसी कड़ी में आज उपखंड स्तर पर एनएसयूआई के महासचिव मोहित सैन की अगुवाई में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि अरावली हमारी जीवन रेखा है, लेकिन आज यह अवैध खनन और अतिक्रमण की भेंट चढ़ रही है। यदि अभी नहीं चेते, तो कल बहुत देर हो जाएगी।





