Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मूंगफली से भरे ट्रक में अचानक से आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास की है। जहां पर अचानक मंूगफली से भरे ट्रक में आग लग गयी। देखते ही देखते ट्रक में रखी मूंगफली की बोरियां उस आग की चपेट में आ गयी और मूंगफली जल गयी।


अचानक लगी आग से ट्रक ड्राइवर सकपका गया और हड़कंप की स्थिति बन गयी। बताया जा रहा है कि ट्रक में बोरियां अधिक ऊंचाई पर थी, ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि तारों से टकरा जाने से ट्रक में आग लग गयी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहंी हुआ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही नापासर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।



