Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बंगाल चुनाव को लेकर अहम नियुक्तियां की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने यह नियुक्तियां की है। जिसमें बीकानेर के युवा नेता को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। बीकानेर में छात्र राजनीति से राजनीति में सक्रिय होने वाले देवकिशन मारू वर्तमान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य है और बंगाल विधानसभा चुनाव में सह प्रभारी की नियुक्ति की गयी है। यह नियुक्ति भारतीय जनता युवा मोर्चा के संगठन को सुदृढ़ करने, युवाओं की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा पश्चिम बंगाल में पार्टी के जनाधार को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



देव किशन मारू संगठनात्मक कार्यों का अनुभव रखते हैं और उन्हें युवाओं के साथ संवाद, बूथ सशक्तिकरण एवं चुनावी समन्वय की जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।देवकिशन मारू ने नियुक्ति पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि संगठन ने जिसे भरोसे से मुझे ये दायित्व दिया है उस पर सौ प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूगा। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में मारू को पाटलीपुत्र और सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के 11 विधानसभा सीटों के कलक्टर का प्रभारी बनाया गया था। जिसमें से 9 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी।



