Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर के आरडी 264 के पास की है। जहां पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गिर गए। जिनमें से एक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर आरडी 264 के पास ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक पर सवार जैसाराम की मौत हो गयी। वहीं पालाराम घायल हो गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां पर गंभीर होने के कारण उसे पीबीएम रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुटी है।





