
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने देर रात को शराबियों पर दबिश देकर दो दर्जन से अधिक शराबियों को पकड़ा है जो कि सावर्जनिक स्थानों पर शराब पी रहे थे। एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवती राठौड़ के सुपरविजन और सिओ सिटी अनुज डाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है। पुलिस टीमोंं ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर शराब का सेवन कर दो दर्जन लोगों को पकड़ा है। जिनसे आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।





