Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक ही टे्रवल्स की दो बसों को अलग-अलग समय पर निशाना बनाने की खबर सामने आयी है। घटना छतरगढ़ से जुड़ी है। जहां पर थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर कुछ ही घंटे में दो वारदातों को अंजाम दिया गया। थाने के पास दो अलग-अलग घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।


शुक्रवार की देर शाम को कुछ युवक कार में सवार होकर आए और शर्मा ट्रेवल्स की बस स्टैंड पर खड़ी बस में ताबड़तोड़ वार करते हुए तोडफ़ोड़ की। घटना की सूचना पर पुलिस टीम एक्टिव हुई और दो युवकों को कुछ ही घंटे में पकड़ लिया गया लेकिन एक तरफ पुलिस ने दो युवकों को तोडफ़ोड़ के मामले में पकड़ा ही था कि एक और ऐसी ही वारदात की सूचना सामने आ गयी।
दूसरी वारदात थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप पर हुई। जहां पर पंप पर खड़ी शर्मा ट्रेवल्स की बस को फिर से निशाना बनाया गया और बस के शीशे फोड़ दिए गए। जिसके चलते आसपास के लोग और बस संचालकों में भय व्याप्त हो गया और सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है।
थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर ऐसी वारदातों के चलते पुलिस की कार्यशीली पर भी सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर थाने के पास एक के बाद एक कर दो घटनाएं हो गयी तो पुलिस क्या कर रही थी।



