Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीती रात को पीबीएम में हंगामा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कैंसर विभाग से जुड़ी है। जहां पर भर्ती 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला भंवरीदेवी को चिकित्साकर्मियों की लापरवाही के चलते गलत ब्लड़ चढ़ा दिया गया। जिसके चलते बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ी गयी। स्थिति ज्यादा खराब हुई तो डॉक्टरों ने खून को रोका और चैक किया तो खून ए पॉजीटिव की जगह बी पॉजीटिव मिला। जिसके बाद डॉक्टरों ने स्थिति को संभालने के बजाय वहां से निकलकर अपने चैंबर में चले गए। इसको लेकर देर रात को पीबीएम में हंगामे की स्थिति बनी रही।


दरअसल मरीज के परिजनों को ए पॉजीटिव खून की डिमांड की गई तो ब्लड बैंक से मरीज खून लेकर कैंसर विभाग में पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने खून की थैली चैक करने के बजाय सीधे ही खून चढ़ाना शुरू कर दिया। जिसके चलते बुजुर्ग महिला की जान पर बन आयी।
इसकी सूचना मिलते ही युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। जिसके बाद डॉ. घीया को फोन किया लेकिन घीया ने फोन तक नहीं उठाया।
व्यास ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सारी व्यवस्थाएं होने के बावजूद जान बूझकर सरकारी की छवि को बिगाड़ा जा रहा है साथ ही मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो कि हम होने नहीं देंगे।
सूचना मिलने पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। जिसके बाद मीडिया से बातचीते हुए वर्मा ने कहा कि कहा चूक हुई है। जिसकी जांच कमेटी गठित कर की जाएगी और जो भी इसके लिए दोषी होगा। उस पर कार्रवाई की जाएगी।
वेद व्यास ने इस दौरान वर्मा को अस्पताल प्रशासन की हकीकत बताते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही अस्पताल की साख पर बट्टा लगा रही है । ऐसे में तुरंत दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान काफी देर तक कैंसर विभाग में हंगामे की स्थिति बन रहीं।



