Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिनदहाड़े युवती के हाथों से मोबाइल छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में कृष्णा हॉस्पीटल के पास रहने वाली प्रियंका एलवर्ट पुत्री सुजित अलवर्ट ने मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थिया ने बताया कि वह 12 दिसंबर की दोपहर को करीब साढ़े तीन बजे के आसपास बिनाणी हॉस्पीटल पवनपुरी के सामने ऑटो से उतरी और पैदल चल रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए झपटामार मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



