Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। श्रीकोलायत के बीठनोक गांव में किसान परिवार के घर में अचानक आग लग जाने से नुकसान हो जाने की खबर सामने आयी है। इस आगजनी में किसान परिवार का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार मौलेखां के घर दोपहर के समय में अचानक धुंआ निकलते दिखा। जो कि देखते ही देखते आग में तब्दील हो गया और कुछ ही मिनटों में किसान परिवार का सामान जलकर राख हो गया। इस आग में घर में रखा नकदी,गृहस्थी का सामान,अनाज सहित अन्य सामान जल गया। आसपास के लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया तब तक किसान परिवार का मेहनत करके बनाया हुआ सारा सामान राख मेंं बदल गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक मुआवजे और राहत सामग्री की मांग की है।





