Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बच्चे के पैर में चोट लगने पर फैक्चर हो जाने और इलाज के दौरान प्लास्टर किया गया। इस दौरान पीबीएम के लापरवाह चिकित्सक ने बच्चे के पैर में सर्जिकल ब्लेड़ छोड़ दी। जिसके चलते बच्चे के पैर में घाव हो गए। जिसके बाद एक बार फिर पीबीएम के डॉक्टरों की लापरवाही सामने आयी है। दरअसल छीपों का मोहल्ला मक्का मस्जिद निवासी मोहम्मद अयूब लोधा के पोते के पैर में फैक्चर हो गया था।


उसने पीबीएम में दिखाया तो उसे फैक्चर बताया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे पोते के पैर पर प्लास्टर बांधा गया। जिसके बाद भी बच्चे के दर्द कम नही हुआ। जब दर्द कम नहीं हुआ तो उसे निजी चिकित्सक को दिखाया गया। जब एक्सरे करवाया गया तो डॉक्टर भी हक्का बक्का रह गया। एक्सरे में बच्चे के पैर में सर्जिकल ब्लेड़ दिखी।
जिसके बाद आक्रोशित परिजन शिकायत दर्ज कराने के लिए अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, लेकिन अधीक्षक कार्यालय में नहीं थे। परिजनों ने पूरे मामले में जिम्मेदार डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं और मरीजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



