bollywod news राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से एक बार फिर भोजपुरी स्टार को धमकी भरा कॉल आया है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह को अज्ञात नंबर से कॉल आया। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताते हुए कहा कि सलमान खान केे साथ स्टेज ना शेयर करें। पवन सिंह की टीम मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया है। पवन सिंह को बिग बॉस के फाइनल में परफॉर्मेंस है बता दें कि बिग बॉस का सेट फिल्मसिटी गोरेगांव में है। ऐसे में पवन सिंह को धमकी भरे कॉल में सलमान खान के साथ मंच न साझा करने के लिए कहा गया है।


भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह सलमान खान के शो के फाइनल में परफॉर्म करने की तैयारी में जुटे हुए थे। इस बीच उनके पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक धमकी भरा कॉल आता है।जिसमें उन्हें धमकी दी जाती है। कॉल में कहा गया कि अगर सलमान खान के साथ मंच साझा किया तो वह आगे कभी काम नहीं कर पाएंगे। जानकारी के अनुसार पवन सिंह से मोटी रकम भी मांगी गई है। फिलहाल जांच की जा रही है कि आखिर फोन करने वाला व्यक्ति कौन था। क्या सच में लॉरेंस गैंग की और से फोन किया गया था या फिर किसी ने लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी भरा कॉल किया है।



