Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की महारैली को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। आज जिला अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल ने प्रभारियों की नियुक्तियां की है। जो कि अपने-अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लेकर जाने के लिए बैठक करेंगे और आमजन को ले जाएंगे।
इसी कड़ी में विधानसभावार और ब्लॉकवार प्रभारियों की नियुक्ति की गयी है।
विधानसभा प्रभारी
विधानसभा पश्चिम – रामनाथ आचार्य
विधानसभा पूर्व – आनंद जोशी
ब्लॉक प्रभारी
पश्चिम विधानसभा ए ब्लॉक – प्रभारी राहुल जादूसंगत
पश्चिम विधानसभा बी ब्लॉक – प्रभारी करणी सिंह राज पुरोहित
बीकानेर पूर्व विधानसभा ए ब्लॉक प्रभारी- गज्जानंद शर्मा
बीकानेर पूर्व विधानसभा बी ब्लॉक प्रभारी – विकास तंवर





