Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्व. एड. युगल नारायण पुरोहित स्मृति में जिला बॉडी बिल्डिंग संगम बीकानेर तथा वाई. एन.पी. फिटनेस एंड जिम के संयुक्त तत्वावधान में आगामी दिनांक 27 दिसम्बर को होने वाली मिस्टर बीकानेर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन आज बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के द्वारा किया गया।


कार्यक्रम के दौरान विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि जहाँ युवा नशे की ओर बढ़ रहा है वहाँ ऐसी प्रतियोगिताओं से युवा अपने आप को स्वस्थ रख सकेंगे। संगम के सचिव एड.कपिल नारायण पुरोहित ने बताया की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ो से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा । कार्यक्रम में वरिष्ठ बॉडी बिल्डर सत्यनारायण व्यास, पूर्व मिस्टर राजस्थान उमेश पुरोहित, सरजू नारायण पुरोहित, धनु थानवी, आशा आचार्य, भंवर पुरोहित, आनंद जोशी, एड त्रिलोक नारायण, एड सुरेश नारायण, गंजिया महाराज, तनुज हर्ष, पवन शर्मा, आज़ाद उपाध्याय, महेश आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



