Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की करने और बंधक बनाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के टाउन क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर दूधवाल ढाणी के पास सोमवार रात को कार्रवाई करने पहुंची डीएसटी टीम को कुछ लोगों ने विरोध करते हुए धक्कामुक्की कर बंधक बना लिया। इस बीच दोनों पक्षों में झड़प से माहौल तनावपूर्ण हो गया।


सूचना पाकर पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर टीम को मुक्त करवाया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बंधक नहीं बनाया झड़प हुईं थी। जानकारी के अनुसार एनडीपीएस के आरोपी की सूचना पर डीएसटी की टीम गई थी तभी झड़प हुईं। कुछ लोगों और महिलाओं ने विरोध किया जिस पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।



