Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 15 वर्षीय नाबालिग के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दी है। घटना रामपुरा बस्ती से जुड़ी है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसका 15 वर्षीय बेटा 19 नवंबर को घर से कहीं चला गया। जिसके बाद 20 नवंबर को उसका बेटा मामा के घर पर चला गया लेकिन उसके बाद कहां गया कोई जानकारी नहीं मिली है। आसपास के रिश्तेदारों और पडोसियों के यहां भी पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। परिवादी ने अज्ञात पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।





