Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। काम करते समय अचानक अचेत होने और युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कालु पुलिस थाना क्षेत्र के रोही नकोदेसर में 1 दिसंबर की सुबह 11 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मृतक के भाई गोपालराम जाट ने रिपोर्ट दी है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया उसका भाई गणपतराम खेत में काम कर रहा था।


इस दौरान काम करते समय वह ढ़ाणी में अचेत होकर गिर गया ओर बेहोश हो गया। पारिवादी ने बताया कि उसे बेहोशी की हालात में अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



