Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। 16 वर्षीय नाबालिग बेटे द्वारा पीट-पीटकर माँ की हत्या कर देने की खबर सामने आयी है। घटना भरतपुर से जुड़ी है। जहां पर कामां इलाके के राधा नगरी कॉलेानी में रविवार को बेटे ने मां की हत्या कर दी। सौराब सिंह ने सोमवार को नाबालिग बेटे के खिलाफ मर्डर की एफआईआर दर्ज करवाई है। घटना के दौरान आरोपी के भाई और बहन भी मौजूद थे। आरोपी को डिटेन कर लिया है।


जानकारी के अनुसार सौराब सिंह के घर पर पत्नी रुक्सीना , दो बेटे और बेटी रहती है। नाबालिग बेटे ने करीब 1 महीने पहले किसी होटल पर काम किया था। वहां से उसे 7 हजार रुपए मिले थे। यह रुपए उसने मां रुक्सीना को दे दिए थे।
बेटे ने मां रुक्सीना से 7 हजार रुपए मांगे। रुक्सीना ने पैसे देने से मना कर दिया। उसने कहा कि वह पैसे कहीं गिरा देगा। इतने में बेटे ने घर में रखा सरिया उठाया और बिस्तर में सो रही अपनी मां के सिर पर कई वार किए। मां के चिल्लाने की आवाज सुन बेटे-बेटी पहुंचे। वहां पर उन्होंने मां को लहूलुहान देखा तो चिल्लाने लगे। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी पहुंचे और कामां पुलिस को घटना की सूचना दी।



