Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज, बीकानेर। दिसंबर शुरू होने के साथ ही सर्दी का असर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 3 से 5 दिसंबर को चूरू, झुंझुनूं और सीकर में कोल्ड-वेव (शीतलहर) चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं, मंगलवार को सुबह सीकर में घना कोहरा रहा। यहां कई ग्रामीण इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही। शेखावाटी के इलाकों के साथ अलवर व एनसीआर के एरिया में भी कोहरे का असर रहा।


राजस्थान में इस बार दिसंबर, जनवरी और फरवरी में कड़ाके की सर्दी पडऩे का अनुमान है। इस दौरान शीतलहर के दिन भी सामान्य से ज्यादा रहेंगे और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहने का पूर्वानुमान है।हालांकि इस दौरान मावठ (बारिश) थोड़ी कम होने की संभावना है, जिसके कारण दिन का तापमान औसत के आसपास रहने का अनुमान है। बीकानेर में भी सर्दी का असर शुरू हो गया है। सुबह और शाम को सर्दी का असर तेज हो गया है। वहीं दिन में भी धूप सर्दी पर भारी है।



