Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जिला कांग्रेस कमेटी शहर व देहात की अति आवश्यक बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी पखवाड़े में दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के खिलाफ एक बड़ी रैली को लेकर किया जा रहा हैं।


दिल्ली में होने वाली रैली एवं मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की वस्तुस्थिति को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी शहर व देहात की अति आवश्यक बैठक जिलाध्यक्षों की अध्यक्षता में होगी। जिला संगठन महामंत्री मार्शल प्रलाद सिंह ने बताया कि देहात की बैठक बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में तथा प्रदेश कांग्रेस जिला प्रभारी शिमला नायक, लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशीगण एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के सानिध्य में 02 दिसंबर 2025 वार मंगलवार को प्रात: 11 बजकर 30 मिनट पर जिला कांग्रेस कमेटी(देहात) कार्यालय, सूरज टॉकिज रोड़, रानी बाजार में रखी गई है।
वहीं शहर कांग्रेस की बैठक जिलाध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल की अध्यक्षता में 02 दिसंबर 2025 वार मंगलवार को दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, कोठारी हॉस्पिटल रोड़, बीकानेर पर रखी गई हैं। इस बैठक में जिले की प्रभारी शिमला नायक विधायक अनूपगढ़ तथा वरिष्ठ नेतागण बी डी कल्ला व यशपाल गहलोत सहित प्रदेश पदाधिकारी, बीकानेर शहर कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल,मंडल अध्यक्ष,इंटक एनएसयूआई, विभागो, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मय कार्यकारिणी, निवर्तमान पार्षद/पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद और कांग्रेसी विचारधार से जुड़े सभी संगठनों के कार्यकर्ता और कांग्रेसजनों को आमंत्रित किया गया हैं।



