Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लगातार साइबर ठगी की खबरें सामने आ रही है। रविवार को ही शहर के गंगाशहर क्षेत्र में पांच रूपए के नोट के बदले लाखों रूपए जीतने का प्रलोभन देकर एक युवक को अपने जाल में फंसाने का प्रयास किया और कुछ रूपए की ठगी कर ली भी गयी।


वहीं एक और ऐसा ही मामला बॉर्डर एरिया से सामने आया है। जहां पर महिला को 25 लाख का इनाम मिलने का फोन करते हुए ठग अपने जाल में फसाने का काम किया। ठगों ने महिला को 25 लाख रुपए का इनाम मिलने का झांसा देते हुए सोशल मीडिया पर लगातार कॉल कर उसे पहले अपने विश्वास में लिया और उसके बाद उसे पैसे भेजने के लिए उस पर मानसिक रूप से दबाव बनाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठगों के बहकावे में आकर पीडि़ता ने फोन-पे के माध्यम से ठगों को 5,000 रुपये भेज दिए। इसके बाद ठग यहीं नहीं रुके और महिला से 50,000 रुपए और मांगने लगे। आरोप है कि रुपये न भेजने पर उसे सोशल मीडिया कॉल के जरिए लगातार धमकाया जा रहा है और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। लगातार परेशान होने पर बलजीन्द्र कौर अपने भाई संदीप सिंह के साथ खाजूवाला पुलिस थाने में पहुंच कर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



