Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दामाद द्वारा ससुराल में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में 30 नवंबर को भादला की है। इस सम्बंध में मृतक के पिता कक्कू निवासी अणदाराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका बेटा हेमाराम 30 वर्ष अपने ससुराल भादला गया हुआ था। जहां पर हेमाराम ने ससुराल में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच पुलिस निरीक्षक राजीव रॉयल को सौंपी है।





