Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान से युवक को अपहरण कर उठा ले जाने और मारपीट कर रोही में छोड़ जाने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में वार्ड नं. 14 पांचू निवासी लक्ष्मीनारायण सियाग पुत्र मोटाराम ने जगदीश,ओमप्रकाश,नरसीराम,गोपाल,रामाराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 29-30 नवंबर के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर आए और उसके भाई को दुकान से अपहरण कर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई को रोही में ले जाकर मारपीट की और रोही में अधमरा छोड़कर चले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।





