
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को किसान परिवार के झोपड़े में आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर बीती रात को धोलिया की रोही स्थिति ठुकरियासर मार्ग पर किसार परिवार रामस्वरूप के ढ़ाणी में आग लग गयी। घटना के समय दो झोंपड़ों में परिवार के सात सदस्य सो रहे थे।



आग की आंच से जब सो रहे परिवार के लोगों की आंग खुली तो हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे सो रहे लोगों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद मिट्टी,पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग शांत होने तक पूरी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। परिवार के अनुसार ग्वार बेचकर दो दिन पहले ही करीब 10 हजार रुपये का राशन लाया गया था, जो पूरी तरह जल गया। इसके अलावा बुजुर्ग माता के पास रखे करीब सात-आठ हजार रुपये नकद, ग्वार, तिल, बाजरा, कपड़े, बर्तन, बिस्तर, जूते-चप्पल सहित दैनिक उपयोग का समस्त सामान खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार ढ़ाणी में बिजली का कनेक्शन नहीं है। ऐसे में चूल्हे की चिंगारी या फिर दीपक की लौ से आग लग जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। घटना के बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु लपटें इतनी भयानक थीं कि किसी का प्रयास सफल नहीं हुआ। ग्रामीणों ने सरपंच व पटवारी को सूचना देकर पीडि़त परिवार को तत्काल सहायता दिलवाने की मांग की है।



