Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 35 वर्षीय व्यक्ति को बंधक बनाकर डराने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जामसर पुलिस थाने में वार्ड न. 32 निवासी मुरलीधर ने रेवंतराम,ओमप्रकाश,धनेश व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 23 नवंबर की सुबह 8 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने षडय़ंत्र के तहत बंधक बना लिया और उसे डराया,धमकाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





