Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बूथ पर पेट्रोल छीड़ककर आग के हवाले करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में देशनोक निवासी सुशीला गोदारा ने रामचन्द्र व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सरस बूथ मेडिकल चौराहे के पास 24 नवंबर की रात की है।


इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर आए और उसके डेयरी बूथ को आग के हवाले कर दिया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से बूथ के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की तारें काटकर कैमरों को चकनाचूर कर दिया। रिपोर्ट के आधार पर जेएनवीसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



