Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अनबैलेंस होकर गिरे मजदूर की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के पुरानी गिन्नाणी में 26 नवंबर की है। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई ओमप्रकाश पुत्र भैरूराम ओड़ ने रिपोर्ट दी है।


परिवादी ने बताया कि उसका छोटा भाई राजू ओड़ जो कि मजदूरी का काम करता था। परिवादी ने बताया कि 26 नवंबर को उसका भाई पुरानी गिन्नाणी में काम कर रहा था। इसी दौरान अनबैलेंस होकर गिर गया और घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।



