शातिर साइबर ठग ऐसे की होल्ड पैसे भी निकलवा लेते,चांदी के शौकीन ठगों के पास मिले 90 चेक बुक, 13 बैंक पासबुक, 64 एटीएम कार्ड, 44 एक्टिव सिम,पढ़ें खबर-cyber crime 

cyber crime राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश ही अपितु दुनियाभर में साइबर ठगी का मायाजाल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। सरकार की योजना शुरू नहीं होती उससे पहले उसकी साइबर ठगी ये शातिर ठग शुरू कर देते है। कोई त्योंहार या पर्व आया नहीं कि साइबर ठग नए तरीकों से ठगी शुरू कर देते है। बीकानेर रेंज पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि बैंक द्वारा होल्ड़ किए गए पैसों को भी निकलवा लेते थे।

 

यह कार्रवाई श्रीगंगानगर पुलिस ने की है। पुलिस ने 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग राजस्थान में सिम एक्टिवेट करवा कर साउथ ईस्ट देशों के ठगों को बेच देते थे। ये आरोपी साइबर ठगी की बैंक में होल्ड पड़ी रकम निकलवाने के भी माहिर थे। फर्जी मोहरे और लेटर पेड बना कर बैंक से होल्ड रकम निकलवा लेते। ये ठगी के रुपयों से चांदी खरीद रहे थे।

 

इनके पास पुलिस को 21 किलो की चांदी और 21 लाख कैश बरामद हुआ है। इस मामले में श्रीगंगानगर में एक मुकदमा एयरटेल कंपनी ने दर्ज कराया, जबकि दो मुकदमे पुलिस ने खुद दर्ज किए। एक मुकदमा घड़साना थाने में और एक मटीली राठान थाने में दर्ज हुआ था।बुधवार को एसपी अमृता दुहन ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। मामले में चंद्र कुमार , संदीप चौहान व दीपक को गिरफ्तार किया है। तीनों ही गंगानगर के रहने वाले है।

 

इनके पास से 90 चेक बुक, 13 बैंक पासबुक, 64 एटीएम कार्ड, 44 एक्टिव सिम कार्ड, लोगों के आधार, पैन व जन आधार कार्ड, 12 रबर स्टाम्प मोहरे, 23 बिल बुक, लैपटॉप, फर्जी कंपनियों के जीएसटी नंबर व डॉक्यूमेंट बरामद हुए हैं। आरोपियों का बड़ा नेटवर्क है जो लोगों को झांसे में लेकर साइबर ठगी करते थे। इनसे पूछताछ कर नेक्सस की जानकारी जुटाई जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!