Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाठियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जसरासर पुलिस थाने में पूनमचंद ने जगदीश,कालूराम,रूखमा,जमना,मुकेश,गजू,शंकरलाल,जोधाराम व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लालमदेसर बड़ा में 24 नवंबर की रात को 8 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर आए। आरोपियों ने उसके भतीजे,बेटियों,भाई की पत्नी के साथ थाप,मुक्कों से मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों ने लाठियों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।





