Crime News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। गैंगस्टर जैसा लुक और वैसे ही कपड़ों का प्रचलन इन दिनों बढ़ सा गया है। सोशल मीडिया के इस जमाने में गैंगस्टर को फॉलो करना एक ट्रैंड सा बनता जा रहा है। इसी के चलते गैंगस्टर लॉरेंस के नाम का प्रचार करने वाली जैकेट भी बाजार में बिकती दिखी।। इसी क्रम में कोटपूतली पुलिस ने कस्बे में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का प्रचार करने वाली जैकेट बेच रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली और वृत्ताधिकारी राजेन्द्र कुमार बुरड़क के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोटपूतली पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर जांच की। इसके बाद पुलिस ने कस्बे के सिटी प्लाजा में छापा मारकर लॉरेंस के नाम का प्रचार करने वाली जैकेट बेचते तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 35 जैकेट जब्त की गई हैं।



