
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सामाजिक सौहार्द की मिशाल पेश करने की खबर सामने आयी है। एकतरफ जहां दहेज को लेकर हाय तौबा सी मची हुई है और दहेज के चलते पारिवारिक सम्बंध बिगड़ रहे है। वहीं दूसरी तरफ नोखा के गोदारा परिवार ने अनूठी मिशाल पेश की है। नोखा,बीकानेर खिचियासर गांव के चेतनराम गोदारा सचिव उरमूल ज्योति ,हनुमाना पटवारी लेखराम व.अ ने अपने छोटे भाई डूंगर राम के पुत्र जयकिशन की शादी सिर्फ एक रुपिया नारियल लें करके सादगी पूर्ण रीति-रिवाज से सम्पन की।



सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक प्रेरक पहल करते हुए सातवीं बार दहेज प्रथा पर गहरी चोट की है। डूंगर राम गोदारा पुत्र स्व. पाबूराम गोदारा के सुपौत्र जयकिशन का विवाह 22 नवंबर को भंवरलाल भादू सूडसर निवासी की पुत्री सीता सूडसर( श्रीडूंगरगढ़ ) के साथ सादगीपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। इस शादी में वरपक्ष ने दहेज के स्थान पर सिर्फ 1 रुपये व नारियल को शगुन के रूप में स्वीकार कर समाज को अनुकरणीय संदेश दिया।
दूल्हे पक्ष ने कहा कि दुल्हन ही दहेज है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश पूरे क्षेत्र में प्रसारित किया। इस कदम की चर्चा बीकानेर पिरिक्षेत्रके गांव खिचियासर ,सूडसर सहित आसपास के गांवों में सभी लोगों ने खुलकर सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर बड़ा कदम बताया। जब लड़कियों को लड़कों के समान अधिकार व अवसर मिलेंगे तो वे शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़कर परिवार व गांव का नाम रोशन करेंगी। खिचियासर नोखा की यह पहल अब आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है और इसे समाज में दहेज प्रथा खत्म करने की नई शुरुआत माना जा रहा है।



