Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कार की टक्कर से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के चक 8 केवाईडी में 22 नवंबर की शाम को 7 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में 65 वर्षीय ओमसिंह ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका बेटा व पोती जा रहे थे। इसी दौरान वैगनार के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके बेटे,पोती को टक्कर मार दी। जिससे उसके बेटे अग्रेंज सिंह की मौत हो गयी। वहीं पोती चोटिल हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।





