Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पति,पत्नी के साथ गंदी गालिया निकालते हुए मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडंूगरगढ़ पुलिस थाने में मोमासर बास निवासी पीटर पुत्र किशोरीलाल ने अर्जुन,पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना आड़सर बास में 31 अगस्त की दोपहर को तीन बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके व उसकी पत्नी को गंदी गालियां दी। जिसके बाद आरोपियों ने लाठियों से मारते हुए एसी का आउटडेार तोडऩे लगे। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





