

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर बीकानेर में भी पुलिस की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त की। नयाशहर पुलिस थाने की टीम थानाधिकारी कविता पूनियां की अगुवाई में थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त की। गश्त के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापारियों के साथ जानकारी साझा की।


नयाशहर पुलिस ने अवैध नशे की रोकथाम को लेकर भी लोगों के साथ संवाद किया और ऐसी किसी भी गतिविधि होने पर सूचना देने के लिए कहा। नयाशहर थानाधिकारी की अगुवाई में पुलिस जवान नयाशहर थाने से एमएम ग्राउंड,जस्सुसर गेट,सेटेलाइट अस्पताल,चौखुंटी क्षेत्र तक मार्च किया। वहीं नोखा पुलिस के जवानों ने भी बाजारों में घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



